कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें पेड़ों में पानी डाल रहे टैंकर से एक कार टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर-इटावा हाईवे पर केटीएल के पास अकबरपुर में हाईवे के पानी वाले टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में कार सवार तिलक नगर औरैया के आढ़ती राजू पोरवाल (55), उनके बेटे मयंक पोरवाल (23), कार चालक अजहर अली (25) और गोविंद नगर दिबियापुर रोड के निझाई मुहाल औरैया के ज्वेलर्स अरविंद माधव पुरवार (59) की मौत हो गई। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, सीएमओ और एसडीएम भी मौके पर हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और यातायात सुचारु कराया। हादसे के बाद टैंकर लेकर चालक फरार हो गया।