केरल में कोविड के वेरिएंट JN.1 वेरिएंट का केस मिलने के बाद देशभर में चिंता बढ़ गयी है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 614 नये केसेसे की पुष्टि हो चुकी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 614 नये केसेस पाए गए हैं। नये केसेस के दैनिक आंकड़ों के आधार पर बात करे तो 21 मई के बाद सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन नये केसेस को जोड़कर अब देश में कोविड के एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,311 हो गयी है।
वहीं, कोविड वेरिएंट से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से जहां राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है। वहीं, इस बीच कर्नाटक राज्य सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड मास्क पहनने के निर्देश दे दिए हैं।
वहीं, इन सबके बीच अब इस बात पर अटकलें लगायी जा रही हैं कि क्या इस नये वेरिएंट के कारण देश और राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोविड का नया वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं है। ओमिक्रॉन परिवार का यह स्ट्रेन ओमिक्रॉन की तरह ही तेजी से फैल तो सकता है लेकिन यह बहुत घातक नहीं होगा।
हालांकि, जानकारों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में संक्रमण और वायरस फैलने का रिस्क अधिक होता है इसीलिए, ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता अधिक है। बता दें कि भारत में कोविड के जो भी मामले पाए गए हैं उनमें से अब तक लगभग 89% केसेस केरल से हैं। जबकि, रिपोर्ट्स के अनुसार देश के बाहर सिंगापुर में इस वेरिएंट की वजह से बीते एक सप्ताह भर में लगभग 56 हजार नये केसेस सामने आ चुके हैं।
बता दें कि 8 दिसंबर को जेएन.1 वेरिएंट के पहले केस की पुष्टि की गयी। यह मामला केरल से है। सोमवार को देश में कुछ 260 मामले सामने आए जिसके बाद केंद्र द्वारा एक एडवाइजरी भी जारी की गयी और राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया। क्रिसमस और नये साल की छुट्टियों के बीच लोगों को भी सावधान रहने, मास्क पहनने की अपील की गयी जबकि, राज्यों को अपने क्षेत्र में कोविड-टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए।