लखनऊ : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है । हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी अनुसार ड्राइवर एक हाथ से बस चला रहा था और दूसरे हाथ से बीड़ी पी रहा था।
इस वजह से अचानक वो बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया। बता दें कि बस में टोटल 90 लोग सवार थे। बिहार (मसरख मनमलिया) से दिल्ली जा रही थी बस बिहार के छपरा से 90 यात्रियों को लेकर एसी बस दिल्ली जा रही थी।
मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आ गई। डौकी क्षेत्र में सीताराम की मढ़ैया के पास चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद अचानक बस बायीं ओर पलट गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा से स्टाफ मौके पर पहुंच गया। इसके बाद हादसे में घायल हुए बस में सवार 28 यात्रियों को हास्पिटल भेज दिया।
एसओ डौकी का कहना है कि हादसे में यात्रियों को चोट लगी हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। बस का चालक और परिचालक मौके पर नहीं मिला है। इसलिए हादसे की सही जानकारी नहीं हो पा रही है। आशंका है कि चालक को झपकी आ गई होगी
इसके बाद उसने अचानक स्टेयरिंग बायीं ओर मोड़ दी और हादसा हो गया। क्योंकि बस न तो डिवाइडर से टकराई और न ही एक्सप्रेस के साइड में लगी लाेहे की रेलिंग से। इसके बाद भी बस पलट गई। बस में सवार सभी यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य को चले गए हैं। घायल यात्रियों के स्वजन को सूचना दी जा रही है। अधिकतर यात्री बिहार के ही रहने वाले हैं।