गहरी खाई में गिरी बस, भीषण हादसे में 17 लोगों की मौत, 22 घायल, मैक्सिको में हुआ हादसा

मैक्सिको सिटी, यहां पर प्रशांत तट के नायरिट राज्य में बृहस्पतिवार को तड़के राजमार्ग से जा रही एक बस तीखे ढलान वाली पहाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे कम से कम 17 यात्रियों की मौत हो गई।

मैक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मी अभी भी लोगों को बस से निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या प्रारंभिक है जो बढ़ सकती है। एजेंसी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में बताया कि हादसे में 22 यात्री घायल हो गए।

यह दुर्घटना नायरिट राज्य की राजधानी टेपिक के पास हुई। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बस मेक्सिको सिटी से सीमावर्ती शहर तिजुआना जा रही थी।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बस दुर्घटना कैसे हुई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो तिजुआना की ओर जा रही थी। इस दुर्घटना में अभी 22 लोगों के घायल होने की जानकारी है। पिछले महीने ही दक्षिणी राज्य ओक्साका में एक और बस दुर्घटना हुई थी, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, फरवरी में दक्षिण और मध्य अमेरिका से प्रवासियों को ले जा रही एक और बस मध्य मेक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई।

Related Posts