नई दिल्ली, चीन में बड़ा बस हादसा हुआ जिसमें अभिभावकों सहित 11 छात्रों की मौत हुई है। बस छात्रों की भीड़ में घुस गई जिससे ये हादसा हुआ। मंगलवार को पूर्वी चीन में एक मिडिल स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ में एक स्कूल बस घुस गई, जिसमें पांच छात्रों सहित 11 लोगों की मौत हो गई।
राज्य मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सीसीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक 11 लोगों की मौत हुई है जिनमें से छह माता-पिता और पांच छात्र थे। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है।