डिवाइडर से टकराई बस , 15 की हालत गंभीर : आगरा एक्सप्रेस वे की घटना

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पटना से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस माइलस्टोन 93 पर पर हाईवे किनारे डिवाइडर पर बने पोल से टकराई। जिससे बस के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। वहीं घायलों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगा गई।

लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस राहत बचाव शुरू किया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचा जहां पर एक को डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 35 यात्री घायल हो गए। जिसमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मामला मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के पास की बताई जा रही है।जहां पर पटना से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर बने डिवाइडर पोल से बस जा टकराई। जिसमें 70 यात्री सवार थे। जिसमें से 35 यात्री घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई।जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय के अलावा जिले के अन्य सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचे घायलों को उपचार के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Posts