



लखनऊ, अगर नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो विंग में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप हैंड वर्कर के कुल 2430 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो संवर्ग के 3 पद प्रधान परिचालक, सहायक परिचालक और कर्मशाला कर्मचारी वर्ग पर भर्तियां होने जा रही हैं. प्रधान परिचालक के 936 पद, सहायक परिचालक के 1,374 पद और कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा के जरिए भर्ती होगी।
20 जनवरी से शुरू होने जा रही इस भर्ती प्रक्रिया में 20 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी होगी. फीस के साथ आवेदन पत्र जमा करने की तारीख 28 फरवरी होगी. तीनों पदों के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि तीनों पदों पर ऑनलाइन परीक्षा होगी. 150 मिनट की इस परीक्षा में 400 अंक का पेपर होगा. इसमें 100-100 नंबर के 4 विषय होंगे. इन 4 विषयों में पहला पेपर सामान्य हिंदी General Hindi, दूसरा पेपर सामान्य विज्ञान व ज्ञान Gen knowledge and science तीसरा पेपर गणित और मानसिक परीक्षा Numerical and ability test और चौथा पेपर मानसिक अभिरुचि व तार्किक शक्ति IQ Reasoning का होगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती भर्ती बोर्ड ने तीनों वर्ग के लिए अलग-अलग आयु निर्धारित की है. प्रधान परिचालक के लिए आवेदक की उम्र 20 से 28 साल हो यानी अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2022 को 20 साल से कम ना हो और 28 साल से अधिक ना हो. इसी तरह सहायक परिचालक के लिए उम्र 18 से 22 साल निर्धारित की गई है।
सहायक परिचालक के अभ्यर्थी की भी उम्र 1 जुलाई 2022 को 18 वर्ष से कम ना हो और 22 वर्ष से अधिक ना हो. कर्मशाला कर्मचारी के लिए भी 20 से 28 साल की उम्र निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2022 को 20 साल से कम ना हो और 28 साल से अधिक ना हो. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने साफ कहा है ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्येक विषय में अभ्यर्थी का 50 फ़ीसदी अंक लाना आवश्यक होगा, तभी वह पास माना जाएगा और निर्धारित मेरिट सूची में शामिल किया जा सकेगा.