मुरादाबाद, T M U यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली BTech की छात्रा ने शुक्रवार को कॉलेज की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर शाम उसने दम तोड़ दिया.
मृतका की पहचान करुणा विश्वकर्मा के रूप में हुई है. जो BTech इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार सुबह उसने कॉलेज की बिल्डिंग की 5वी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. खून से लथपथ छात्रा को उठाया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को दी घटना की सूचना दी. वह बिहार के मधुबनी जिले में नगनिया की रहने वाली थी. सुसाइड से पहले छात्रा ने अपनी रूम मेट से कहा था कि कमरे में कुछ रखा है उसे देख लेना. इसके बाद करुणा ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. दरअसल वह सुसाइड नोट था. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है.
इस मामले पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरी ने बताया कि बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा ने पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उसके रूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
जिसमें उसने लिखा है वो अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है. उसने अपनी फ्रेंड को फोन कर बताया था कि रूम में कुछ रखा है उसने संभवत सुसाइड नोट को इंडिकेट किया था. इस मामले की गराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.