



नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि भाजपा सरकार आने पर झुग्गीवासियों को हटा दिया जाएगा उसी के अनुरूप दिल्ली में अतिक्रमण के नाम पर झुग्गी वासियों को हटाने का काम दिल्ली की बीजेपी सरकार ने शुरू कर दिया है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है
इसी क्रम में दिल्ली के यमुना पुल और शास्त्री पार्क क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया है.
तुरंत घर खाली करो
यह निर्णय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत लिया गया है. इस क्षेत्र से झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. प्रशासन के इस फैसले से हड़कंप मचा हुआ है और इलाके के लोग पूछ रहे हैं कि क्या इसीलिए भाजपा को वोट दिया था? 2 मार्च को हमें नोटिस दिया गया और मंगलवार को घर खाली करने को कहा गया.
झुग्गीवासियों में हड़कंप
इस आदेश के बाद लोग परेशान होकर अपने जनप्रतिनिधियों के पास दौड़ रहे हैं. पूछ रहे हैं कि उनकी झुग्गियां टूट गई तो वे कहां जाएंगे. सरकार के इस कदम से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान हैं और सवाल पूछ रहीं हैं कि छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगी. सरकार हमें बताएं कि हम कहां जाएं?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां झुग्गियों को न हटाने का आश्वासन दे रही थी और जैसे ही सरकार बनी बुलडोजर चलाने की बात चलने लगी. इन लोगों की चिंता केवल अपने लिए और अपने भविष्य के लिए होती है. गरीबों को कौन पूछता है. हमारा तो सिर्फ भगवान सहारा है. 2 मार्च को हमें नोटिस मिला और आज घर खाली करने को कहा जा रहा है. इससे अच्छा तो हमें लोन मिल जाए तो हम घर बनाकर रहेंगे और धीरे धीरे सरकार का कर्जा भी चुका देंगे. हम भी सम्मान की जिंदगी जीना चाहते हैं ।