हैदराबाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोपों की झड़ी लगाने के एक दिन बाद भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने केसीआर पर हमला बोला। निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मपुरी ने मुख्यमंत्री की तुलना गीद़ड से कर डाली।
समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सांसद धर्मपुरी ने कहा, ‘जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की तरफ भागता है। जब केसीआर की राजनीतिक मौत का समय आ गया है तो वह मोदी से पंगा ले रहे हैं और मोदी सरकार से झूठ बोल रहे हैं।’
राव ने कहा सोमवार को हैदराबाद में कहा था कि जब मैं उनका (भाजपा)समर्थन नहीं करता हूं तो वो मुझे देश विरोधी कहने लगते हैं। उन्होंने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि केंद्र के उस वादे का क्या हुआ दिसमें उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी।
इसके साथ ही उन्होंने पद्म पुरस्कारों को दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किए थे। मुख्यमंत्री राव ने कहा था कि केंद्र सरकार हमारे राज्य के लोगों को यह पुरस्कार नहीं दे रही है और इस लेकर सरकार जानबूझ कर हमें नजरअंदाज कर रही है।