लोगों से रिश्वत मांगने के आरोप में बीजेपी विधायक ने HDFC बैंक पर जड़ा ताला, लगाए कई आरोप

गाजियाबाद, लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सोमवार को ट्रॉनिका सिटी स्थित एचडीएफसी बैंक पर ताला जड़ दिया। विधायक की इस कार्रवाई से बैंक कर्मियों और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो कुछ देर बाद ही ताला खोल दिया गया।

विधायक का आरोप है कि एचडीएफसी बैंक लाभार्थियों से 10 हजार लोन के बदले 2 हजार रिश्वत मांग रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मांग पूरी ना होने पर उनके लोन को नामंजूर किया जा रहा था. बीजेपी विधायक ने कहा कि उनकी एप्लिकेशन को बैंक ठंडे बस्ते में डाल रहा है. बैंक में ऐप्लिकेशन देने के बाद भी लोगों का लोन पास नहीं हो नहीं रहा था. बैंक के चक्कर काटकर थक हारकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया.

 

उन्होंने विधायक के कार्यालय पर जाकर हंगामा किया. विधायक ने लोगों से हंगामा करने की वजह पूछने के बाद खुद एचडीएफसी बैंक पहुंच गए. उन्होंने बैंक मैनेजर से पूछताछ की. बीजेपी विधायक ने जब पोर्टल चेक किया तो पता चला कि लोन के लिए 191 फॉर्म में से सिर्फ 1 फॉर्म पर लोन किया गया था. विधायक ने बैंक मैनेजर से जानकारी मांगी. मैनेजर द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बैंक पर ताला लगा दिया.

 

ताला लगाने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया बैंक कर्मचारी रिश्वत के लिए प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं, जिसकी शिकायत उनसे लोगों ने की. लोगों की शिकायत पर बैंक में पहुंचने पर उन्हें पता चला कि ये शिकायतें सही हैं. जिसके बाद गुस्साए विधायक ने बैंक के गेट पर ताला लगा दिया. इस घटना के बाद बीजेपी विधायक ने कहा बैंक अधिकारियों द्वारा ऐसी लापरवाही और अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने विधायक की सराहना की तो कुछ ने उन्हें ही आड़े हाथों लिया। एक का कहना था कि ये बैंक बहुत बड़ा फ्रॉड और जनता को लूटने वाला है। रिजर्व बैंक को शिकायत करो पर कुछ नहीं होता। एचडीएफसी जैसे बैंको को जनता से कोई लेना देना नहीं है।

Related Posts