लखनऊ, उन्नाव के बेहटामुजावर थानाक्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइक लोहे के गार्ड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के पास मिले आधार कार्ड से पहचान करा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। हादसा सबलीखेड़ा गांव के सामने हुआ। बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर के बेला पंचगझिया निवासी जाकिर हुसैन (21)पुत्र मोहम्मद मिनेर अंसारी अपने साथी जलालुद्दीन (22) पुत्र नबीहसन के साथ बाइक से घर जा रहे थे।
सबलीखेड़ा के पास बाइक बेकाबू हो सड़क किनारे लोहे के गार्ड से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतक जाकिर हुसैन का बायां हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया।
जिसे खोजा नही जा सका। उसका गला भी बुरी तरह से कट गया। पुलिस ने पहचान करा परिजनों को जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।