नई दिल्ली, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में दो फेज में वोटिंग होगी। वोटिंग का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी होगा। पहला नामांकन 10 से 17 अक्टूबर को होगा। नाम वापसी 20 अक्टूबर तक। दूसरा नामांकन 13 से 20 अक्टूबर नाम वापसी की तारीख 23 अक्टूबर है। 22 नवंबर को नीतीश कुमार का मौजूदा कार्यकाल खत्म होने वाला है। पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी।
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया हो तो वो नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। यानी नामांकन के 10 दिन पहले तक छूटे नाम जोड़े जा सकेंगे। बिहार में कुल वोटरों की संख्या 7.43 करोड़ है। 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर 14 हजार हैं। बिहार में 14 लाख वोटर पहली बार वोट देंगे। हर बूथ पर लगभग 818 वोटर हैं। हर मतदान केंद्र पर 1200 वोटर का लक्ष्य है। वोटरों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 है।
चुनाव आयोग ने इस बार मतदान प्रक्रिया में कई नए बदलाव लागू किए हैं। अब सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की जाएगी, ताकि वोटिंग की निगरानी पारदर्शी तरीके से हो सके। मतदाता जब वोट डालने जाएंगे, तो EVM पर उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी रंगीन तस्वीरें भी दिखाई देंगी, जिससे पहचान आसान होगी।
इसके अलावा, मतदाता पर्ची पर नाम बड़े और स्पष्ट अक्षरों में छपे होंगे, ताकि लोग अपने मतदान केंद्र आसानी से खोज सकें। खास बात यह है कि अब मतदाता मतदान केंद्रों के बाहरी क्षेत्र तक अपने मोबाइल फोन ले जा सकेंगे – यह सुविधा चुनाव आयोग ने पहली बार शुरू की है।
लगभग 22 साल बाद मतदाता सूची में शुद्धिकरण किया गया है. कई पार्टियों ने इसकी मांग की थी. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह की बातें की गईं लेकिन इस बार इस सूची को शुध्द करने का सराहनीय कार्य किया है और देश को एक नई राह दिखाई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कुल मतदाता 7.42 करोड़ हैं. 14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करने वाले हैं. 14 हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. इस बार नई व्यवस्था की गई है, पोलिंग स्टेशन के कमरे के बाहर फोन रखने की व्यवस्था की गई है. जहां वह अपना फोन जमा कर सकते हैं और वोटिंग के बाद वह अपना फोन ले सकते हैं. इस बार चुनाव में कुल 17 नए प्रयोग किये जा रहे हैं. चुनाव आयोग के पास लगभग 40 ऐप हैं और सभी को एक में ही समाहित कर दिया गया है.
नामांकन की तारीख
मतदान की तारीख
कब आएंगे नतीजे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी मतदाता को अगर कोई समस्या आ रही है तो +91 STD Code 1950 पर कॉल कर सकते हैं और चुनाव अधिकारीयों से बातचीत कर सकते हैं. 90 हजार अधिक BLO , 243 EROs , 38 DEOs , CEO से सम्पर्क किया जा सकता है.