बिहार के CM नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान, समय से पहले हो सकते हैं 2024 के लोकसभा चुनाव’

नई दिल्ली, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. विपक्षी दल एक बार फिर महागठबंधन की कवायद में जुटे हैं.

इसको लेकर 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है. इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दिया है. उन्होंने तय समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की संभावना जताई.

नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं कब लोकसभा चुनाव हो जाएं. जरूरी नहीं कि चुनाव अगले साल हो, हो सकता है इसी साल के आखिर में चुनाव हो जाए. अधिकारियों को परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा “हम शुरू से कहते आए हैं कि जल्दी कीजिए. कब चुनाव हो जाएं, कोई जानता है क्या? कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा. कोई ठिकाना है अगर पहले ही चुनाव हो जाए तो. इसलिए तेजी से काम करिए.”

Related Posts