‘Big Boss 18’ का हुआ रंगारग प्रीमियर, नेता से लेकर 10 खूबसूरत हीरोइनों तक, जानिए कौन 18 बने सलमान खान के शो के कंटेस्टेंट

मुंबई, सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर रविवार रात हुआ। सलमान खान ने सबसे पहले घर की झलक दिखाई और वे अपने अतीत और भविष्य के AI मॉडल से बात करते नज़र आए। उन्होंने इस दौरान शो को टाइम का तांडव बताया।

के दौरान कथावाचक डॉ. अनिरुद्धाचार्य महाराज भी दिखाई दिए। उन्होंने सलमान खान से उनकी शादी को लेकर सवाल किया। सिर्फ सलमान खान ही नहीं, घर में आने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ भी वे बार-बार यह सवाल पूछते नज़र आए। शो के दौरान डॉ. अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान को भगवद गीता भी दी, जिसे सुपरस्टार ने सहर्ष स्वीकार किया। खैर, आइए आपको बताते हैं कि शो में कंटेस्टेंट के तौर पर किस-किसने एंट्री ली…

  1. चाहत पांडे

शो की पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे बनीं। वे ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाने पर डांस करते हुए घर में एंटर हुईं। इससे पहले उन्होंने सलमान खान की स्टाइल में कहा , “बिग बॉस जी स्वागत नहीं करोगे हमारा’।

2.अविनाश मिश्रा

‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा ने दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री ली।

3. शहजादा धामी

शहजादा धामी, जिन्हें लोगों ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज में देखा है, अब वे उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर में गेम खेलते देखेंगे। वे शो के तीसरे कंटेस्टेंट बने।

4. शिल्पा शिरोड़कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोड़कर ने ‘बिग बॉस’ में चौथे कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री। इस दौरान नम्रता शिरोड़कर की बहन शिल्पा ने खुलासा किया कि वे 10वीं फेल हैं और उन्हें यह स्वीकारने में कोई दिक्कत नहीं है।

5.तेजिंदर सिंह बग्गा

भारतीय जनता पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी और प्रवक्ता तेजिंदर सिंह ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंचे। उन्होंने पांचवें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली।

6.श्रुतिका अर्जुन

तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस, टीवी पर्सनैलिटी और एंटरप्रेन्योर श्रुतिका अर्जुन ‘बिग बॉस 18’ की छठी कंटेस्टेंट बनीं। वे तमिल शो ‘Cooku with Comali Season 3’ की विजेता रही हैं।

7.नायरा एम्. बनर्जी

TV पर ‘दिव्या दृष्टि’ जैसे सुपरनेचुरल शो में नज़र आईं एक्ट्रेस नायरा एम. बनर्जी ने शो में आठवें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली।

8. चुम दरांग

अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली चुम ‘बिग बॉस 18’ की आठवीं कंटेस्टेंट बनीं। उन्होंने कई ब्यूटी पीजेंट जीते हैं और वे पेशे से एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘पाताल लोक’ जैसी सीरीज और ‘बधाई दो’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

9.करण वीर मेहरा

हाल ही में ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी’ के विजेता बने टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ में 9वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंटर हुए। उन्होंने ‘पुकार : दिल से दिल तक’, ‘टीवी, बीवी और मैं’, ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘अमृत मंथन’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।

10. रजत दलाल

पावर लिफ्टिंग में 14 मैडल जीतने वाले रजत दलाल ‘बिग बॉस 18’ के 10वें कंटेस्टेंट बने। वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और विवादों से उनका गहरा आता है। वे रश ड्राइविंग मामले में अरेस्ट भी हो चुके हैं।

11. मुस्कान बामने

पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में पाखी शाह का रोल कर चुकीं मुस्कान बामने ने 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर ‘बिग बॉस 18’ एंट्री ली। मुस्कान ने 2017 में फिल्म ‘हसीना पारकर’ में भी काम किया है।

12 & 13 अरफीन खान खान और सारा खान

अरफीन खान और सारा पति-पत्नी हैं। अरफीन लाइफ कोच, टेड स्पीकर और ऑथर हैं। वे ऋतिक रोशन, सोनी राजदान और भूमि पेडणेकर समेत कई सेलेब्रिटीज के लिए काम कर चुके हैं। सारा अरफीन खान टीवी एक्ट्रेस हैं।

14. ईशा सिंह

‘इश्क का रंग सफ़ेद’ और ‘इश्क शुभान अल्लाह’ जैसे शोज में नज़र आईं एक्ट्रेस ईशा सिंह ने ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट नं. 14 के रूप में एंट्री ली।

15. गुणरतन सदावर्ते

गुणरतन सदावर्ते पेशे से वकील हैं। हालांकि, वकील बनने से पहले वे डेंटिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 15वें कंटेस्टेंट के तौर पर ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री ली।

16. हेमा शर्मा

हेमा शर्मा एक्ट्रेस, सामाजिक कार्यकर्ता और इंटरनेट सेंसेशन हैं। ‘बिग बॉस 18’ में 16वें कंटेस्टेंट के तौर पर एंटर होने वाली हेमा शर्मा ने ‘दबंग 3’, ‘यमला पगला दीवाना फिर से…’ और ‘वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

17. विवियन दसेना

‘कसम से’, ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘मधुबाला : एक इश्क एक जुनून’ जैसे टीवी शोज में नज़र आए एक्टर विवियन दसेना ‘बिग बॉस 18’ के 17वें कंटेस्टेंट बने।

18. ऐलिस कौशिक

टीवी एक्ट्रेस ऐलिस कौशिक ‘बिग बॉस 18’ की 18वीं कंटेस्टेंट बनीं। ऐलिस को टीवी पर ‘पंडया स्टोर’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है।

Related Posts