इस्लामाबाद, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार देर रात एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में यूनियन काउंसिल के चेयरमैन सहित कुल सात लोगों की हत्या कर दी गई. डाउन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार देर रात बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में लैंडमाइन ब्लास्ट के माध्यम से इस वारदात को अंजाम दिया गया.
रिमोर्ट कंट्रोल की मदद से इस वाहन को उड़ाया गया. मृतक की पहचान बलगतार यूसी के अध्यक्ष इश्तियाक याकूब के रूप में हुई है.
द डाउन से बातचीत करते हुए पंजगुर के डिप्टी कमिश्नर अमजद सोमरो ने कहा, ‘आतंकियों ने एक शादी समारोह से लौट रहे बलगतार यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष इश्तियाक याकूब और अन्य लोगों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया. एक रिमोट विस्फोटक उपकरण के माध्यम से उनकी गाड़ी को बम से उड़ाया गया.’
मृतकों की पहचान मोहम्मद याकूब इब्राहिम, वाजिद फिदा हुसैन, सरफराज और हैदर के रूप में हुई है. चारों को उनके रिश्तेदारों ने पहचान लिया है. अन्य की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. आगे की जांच जारी है. बता दें कि साल 2014 में इसी तर्ज पर इश्तियाक याकूब के पिता याकूब बलगात्री की भी बम धमाकों में हत्या कर दी गई थी. तब पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन बलोच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि मौजूदा हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है कि इस बार भी इसी संगठन ने हमलों को अंजाम दिया है.