Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर असम में हमला, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम के लखीमपुर में हमला हो गया है. यात्रा शनिवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंच गई. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इससे पहले यात्रा के असम से गुजरने के दौरान शुक्रवार रात को कुछ गुंडों ने काफिले में शामिल गाड़ियों में तोड़फोड़ की है और रैली के पोस्टर फाड़ दिए हैं.

कांग्रेस ने भाजपा पर अपने गुंडे भेजकर हमला कराने का आरोप लगाया है. कांग्रेस की असम राज्य यूनिट ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग पोस्टर फाड़ते हुए दिख रहे हैं. यह सारा विवाद असम में मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा के न्याय यात्रा को गुवाहाटी शहर के अंदर से नहीं गुजरने देने की चेतावनी के बाद सामने आया है.

कांग्रेस की असम राज्य यूनिट ने शनिवर को एक्स (पहले ट्विटर)पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ गुंडे रात के समय कांग्रेस नेताओं के पोस्टर फाड़ते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो शुक्रवार रात को उत्तरी लखीमपुर का बताया गया है. ट्वीट में दावा किया है कि मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा की सरकार यात्रा को मिल रहे समर्थन को देखकर परेशान हो गई है. ट्वीट में लिखा है, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम में हजारों लोगों का समर्थन मिलता देखकर हिमांता बिस्वा की सरकार परेशान हो गई है. सीएम गिरफ्तारी की धमकियां देकर यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, तब उनके फॉलोअर्स यात्रा के पोस्टर और बैनर फाड़ रहे थे. एक बार फिर ‘डरो मत हिमांता… भोए नोकोरिबा’.

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के नेता भारत नाराह ने दावा किया कि उत्तरी लखीमपुर कस्बे में शुक्रवार रात को पोस्टर और होर्डिंग फाड़े गए हैं. भारत ने PTI से कहा, असम के राजनीतिक इतिहास में हमने कभी नहीं देखा कि विरोधी दल दूसरी पार्टियों के पोस्टर और बैनर फाड़ रहे हों. भारत ने आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार यात्रा की राह में बाधाएं पैदा कर रही है और लोगों को इसमें शामिल होने से रोक रही है. उन्होंने कहा, हमें खबर मिली है कि नावों की बैटरियां गायब कर दी गई हैं. लोग अपने वाहनों से ना आ सकें, इसलिए फ्यूल डिपो में तेल खत्म कर दिया है. लेकिन हम उन्हें कहना चाहते हैं कि कोई भी बाधा यात्रा को सफल होने से नहीं रोक सकती.

 

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इस मुद्दे पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा, कल रात लखीमपुर, असम में जिस तरीके से कांग्रेस के लोगों की गाड़ियों को तोड़ा गया, पोस्टर फाड़े गए, पार्टी के खिलाफ नारे लगाए गए- यह इस बात को दर्शाता है कि BJP बेहद घबरा गई है. कांग्रेस और राहुल गांधी जी को मिल रहे समर्थन से घबराए देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व सरमा खुद को BJP का बड़ा शुभचिंतक दिखाने के नाते ऐसी शर्मनाक हरकतों पर उतर आए हैं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे संस्करण भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत हुए 7 दिन हो गए हैं. यात्रा शनिवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंच गई है. इससे पहले यात्रा का काफिला तीन दिन तक असम के अंदर चला है. इस दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया है. राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया है कि हिमांता भाजपा के अन्य मुख्यमंत्रियों को गाइड कर सकते हैं कि वे अपने राज्यमें किस तरह भ्रष्टाचार को अंजाम दें. मणिपुर में 14 जनवरी को शुरू हुई यात्रा 20 मार्च को मुंबई पहुंचकर खत्म होगी.

Related Posts