Mumbai, सैफ अली खान को लेकर मशहूर है कि वो किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से कोसों दूर रहते हैं। इस वक्त उनको लेकर कुछ ऐसा सामने आया है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में सैफ अली खान का कहना है, ”यूएस में फेस नहीं करते भैया हम तो बॉम्बे में फेस करते हैं। आप कोशिश करिए मुसलमान बनकर जुहू में कोई फ्लैट खरीदना है तो कोई कहेगा कि हम मुसलमान से नहीं बेंचते।
ये बात सही है कि इंडिया में धार्मिक समस्याएं हैं। मेरे हिसाब से यही इंडिया है कि उसको बर्दाश्त करना और उससे डील करना। मेरा मतलब है कि इंसान का नेचर है वो सिंपल नहीं होता है और ना ही वो कभी होगा।
आदमी अपनी बीवी से झगड़ता है, भाई भाई से झगड़ता है तो जाहिर है देश देश से झगडे़गा और मजहब मजहब से झगड़ेगा ही, इट्स फाइन।”
सैफ अली खान का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो अभी का नहीं है बल्कि काफी पुराना है।