इंदौर, स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो चुका है. अक्सर लोग चार्ज करते हुए फोन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी मोबाइल चार्ज पर लगाकर किसी से बात करते हैं तो सतर्क हो जाइये।कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ बड़ी दुर्घटना हो जाए. दरअसल इंदौर में ऐसी ही घटना हुई जिसमें एक युवक को करंट लगा औऱ उसकी मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब वह मोबाइल चार्जिंग पर अपनी पत्नी से बात कर रहा था।
https://aamawaz.dreamhosters.com/along-with-18-ministers-bhagwant-of-aam-aadmi-party-will-accept-the-oath-of-chief-minister-of-punjab-8000-to-10000-security-personnel-will-be-deployed/
दरअसल इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक सुजीत विश्वकर्मा की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर अपनी पत्नी से बात कर रहा था, तभी उसे जोरदार करंट लग गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/video-journalist-of-american-tv-channel-fox-news-killed-in-the-ongoing-war-between-russia-and-ukraine/
बता दें कि कारपेंटर सुजीत दो दिन पहले ही यूपी से काम करने इंदौर आया था. सोमवार की रात करीब 10 बजे सुजीत अपनी पत्नी से चार्जिंग पर लगे मोबाइल से बात कर रहा था, तभी सुजीत के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई दौड़ कर पहुंचा, तो देखा कि सुजीत जमीन पर पड़ा था. गंभीर हालत में सुजीत को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां कुछ देर इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/strictness-action-will-be-taken-against-those-who-copy-in-uttar-pradesh-board-examinations-under-national-security-act-rasuka/
चार्जिंग के दौरान ना करें फोन का इस्तेमाल
अक्सर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह गलत आदत है. दरअसल चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल नहीं करने से यह जल्दी चार्ज होता है और अगर आप इसे इस्तेमाल करते रहेंगे तो यह चार्जिंग में समय लेगा, जो फोन की बैटरी के लिए नुकसानदायक होता है, साथ ही मोबाइल के फटने का डर भी बना रहता है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/know-how-mobile-companies-charge-you-money-for-13-months-in-a-year-you-will-be-surprised-to-know/
अपने फोन को उसी चार्जर के साथ चार्ज करें जो फोन के साथ आया हो. अगर आप लोकल चार्जर का इस्तेमाल करेंगे तो इससे फोन के बैटरी के फटने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए अगर आप ऐसा कुछ करते हैं तो इसे तुरंत बंद कर दें।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-state-presidents-of-five-states-of-congress-fell-the-high-command-asked-for-resignation-on-the-defeat-in-the-assembly-elections/