बसवराज बोम्मई हो सकते हैं कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, आलाकमान ने लगाई मोहर

बेंगलुरु, कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री का नाम लगभग तय हो गया है. पार्टी पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी बेंगलुरु में हैं. वहीं कर्नाटक के पार्टी प्रभारी अरुण सिंह दोपहर में ही बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. सूत्रों के हवाले से ये लगभग तय है कि नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई होंगे. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

सूत्रों के मुताबिक ये लगभग तय है कि बसवराज बोम्मई कर्नाटक के अगले ‘किंग’ होंगे. राज्य के गृह मंत्री 61 वर्षीय बसवराज बोम्मई येदियुरप्पा के करीबी हैं और येदयुरप्पा के दोनों मंत्रिमंडल में मंत्री रहे हैं. वे पेशे से इंजीनियर रहे हैं।

वे वर्ष 2008 में जनता दल सेक्युलर को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए और तब से पार्टी में बने हुए हैं. वे बीजेपी की नीतियों को बखूबी समझते हैं और पार्टी नियमों के तहत किसी फैसले का पालन करने में कतराते नहीं हैं।

बसवराज बोम्मई मृदु भाषी हैं. उनकी भाषा पर बढ़िया पकड़ है. वे कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में पारंगत हैं. माना जाता है कि अमित शाह से उनके अच्छे संबंध हैं. बोम्मई के खिलाफ सिर्फ एक चीज जाती है कि वो RSS से नहीं हैं. वे बीजेपी में आने से पहले जनता दल सेक्युलर से दो बार विधायक रहे है।

बता दें चलें कि बीएस येदियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के दिन सोमवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही राज्य में मंत्रिमंडल को भंग कर दिया गया है. नए सीएम के चयन के बाद उनके नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल दोबारा से पद की शपथ लेगा।

Related Posts