नई दिल्ली, हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के कारण देश के कई हिस्सों में आज से अगले चार दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के अनुसार देश के अलग-अलग भागों में त्योहारों को लेकर गुरुवार, शुक्रवार ,शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी. इन सभी शहरों में रहने वाले लोगों को अपने बैंक के कामों को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ेगा.
9 सितंबर 2021 को बैंकों में हरतालिका तीज को लेकर अवकाश रहेगा. यह अवकाश गंगटोक में रहेगा. इसके अलावा देश के कई शहरों में शुक्रवार यानी 10 सितंबर 2021 को गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी. इस दिन चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में अवकाश रहेगा. इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन पणजी में अवकाश रहेगा. हालांकि आपको बता दें हफ्ते का दूसरा शनिवार होने के कारण देश की सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. रविवार यानी 12 सितंबर 2021 को अवकाश रहेगा.
गौरतलब है कि सितंबर के महीने में यह लगातार सबसे लंबी छुट्टी होगी. इसमें लगातार चार दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके अलावा सितंबर 25 को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी और 19 सितंबर और 26 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगा.