फरवरी में पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली, फरवरी 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर अगले महीने यानी फरवरी में बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे।

कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों में ही होंगी, जबकि राष्ट्रीय छुट्टियों के मौके पर देश भर में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगरियों के अंतर्गत बांट रखा है। इनमें परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश, परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान छुट्टियों के तहत छुट्टियाँ और बैंकों के खाते बंद करना शामिल है।
कौन-कौन सी हैं छुट्टियां

फरवरी में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों में 11 और 18 फरवरी (रविवार), 14 फरवरी को बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा, 15 फरवरी को लुई-नगाई-नी, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और 26 फरवरी को न्योकुम शामिल है।
यहां देखें पूरी लिस्ट

दिनाँक छुट्टी का कारण कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
4 फरवरी रविवार पूरे देश में
10 फरवरी दूसरा शनिवार/लोसर लोसर के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। दूसरे शनिवार के चलते देश भर के बैंक बंद रहेंगे
11 फरवरी रविवार पूरे देश में
14 फरवरी बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे
15 फरवरी लुई-नगाई-नी इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे
18 फरवरी रविवार पूरे देश में
19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे
20 फरवरी राज्य दिवस/राज्यत्व दिवस आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे
24 फरवरी दूसरा शनिवार पूरे देश में
25 फरवरी रविवार पूरे देश में
26 फरवरी न्योकुम ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे

ऑनलाइन सर्विसेज रहेंगी चालू

ऊपर बताई गई छुट्टियों के दिनों पर देशभर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। मगर यदि आप बैंक शाखा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन छुट्टियों की लिस्ट को जरूर ध्यान में रखें।

Related Posts

hi Hindi