सोमवार को बैंकों की होगी छुट्टी, जानें क्यों RBI ने दी 18 नवंबर की छुट्टी?

नई दिल्ली, सोमवार को देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इस दिन प्राइवेट और पब्लिक बैंक क्लोज रहने वाले हैं. चलिए जानते हैं कि देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 18 नवंबर को बैंकों की छुट्टी घोषित क्यों करी है?

18 नवंबर को आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों में हॉलिडे घोषित किया है. 18 नवंबर यानी सोमवार के दिन सभी पब्लिकऔर प्राइवेट बैंक बंद रहने वाले हैं. चलिए जानते हैं कि सोमवार के दिन कहां बैंक बंद रहेंगे और खुले रहने वाले हैं.

18 नवंबर के दिन बैंक क्यों रहेंगे बंद ?

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर यानी कल कर्नाटक में कनकदास जयंती मनाई जाती है. इसलिए इस दिन कर्नाटक में सभी प्राइवेट और पब्लिक बैंक क्लोज रहने वाले हैं. कनकदास जंयती के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कर्नाटक के सभी प्राइवेट और पब्लिक बैंक के लिए हॉलिडे रखा है.

वहीं बैंकों अलावा इस दिन कर्नाटक में सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर भी बंद रहने वाले हैं. कनकदास जंयती कर्नाटक के मुख्य त्योहारों में से एक है. कनकदास जंयती को हर साल महान संत और कवि कनकदास की जंयती के रूप में मनाया जाता है.

कनकदास के विचार और भक्ति का कन्नड़ साहित्य में काफी बड़ा योगदान है. इसी योगदान को सम्मानित करने के लिए ये जंयती मनाई जाती है. उनके द्वारा लिखी गई कविताएं और कीतर्न ने आज भी कर्नाटक में गाय जाते हैं.

कर्नाटक के अलावा सभी राज्यों में बैंक खुले रहने वाले हैं.

आने वाले दिन दो दिन भी बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई की गाइडलाइन्स के हिसाब से सभी बैंक में हर रविवार के दिन छुट्टी रहती है. इसके अलावा सरकारी बैंकों में दूसरे और चौथे शानिवार के दिन हॉलिडे रहता है. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर और 24 नवंबर के दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.

23 नवंबर के दिन इस महीने का चौथा शानिवार है. वहीं इस दिन मेघालयमें सेनकुट स्नेई महोत्सव है. इसलिए इस दिन बैंक क्लोज रहने वाले हैं. इसके अलावा 24 नवंबर यानी रविवार के दिन देशभर के सभी प्राइवेट और पब्लिक बैंक क्लोज रहने वाले हैं.

Related Posts