एक दो नही बल्कि जून माह में पूरे 12 दिन रहेंगे बैंक बन्द, समय से निपटा लीजिये अपने ज़रूरी काम

नई दिल्ली, कल से नया महीना शुरू होने जा रहा है तो अगर अगले महीने आपको बैंक (Bank holidays in june) से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है या फिर बैंक ब्रांच जाने का प्लान है तो उस से पहले ये जरूर चेक कर लें कि अगले महीने किस-किस दिन बैंक ओपन रहेंगे और किस दिन क्लोज रहेंगे. जून महीने में पूरे 12 दिन बैंकों में कारोबार नहीं होगा. आइए चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट-0

आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक की छुट्टियों लिस्ट जारी कर देता है. आरबीआई साल की शुरुआत में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

राज्यों के हिसाब से होती है छुट्टी
आपको बता दें ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से है तो आप अपने शहर की छुट्टियों को चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

जून में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List June 2022)

  • 2 जून 2022 – महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना में रहेगा बैंक हॉलिडे
  • 3 जून 2022 – श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस – (केवल पंजाब में बैंक हॉलिडे रहेगा)
  • 14 जून 2022 – पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में रहेगा बैंक हॉलिडे
  • 15 जून 2022 – राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में रहेगा बैंक हॉलिडे
  • 22 जून 2022 – खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में रहेगा बैंक हॉलिडे
  • 30 जून 2022 – रेमना नी- केवल मिजोरम में रहेगा बैंक हॉलिडे

इन छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भी बैंक में कारोबार नहीं होता है. आइए चेक करें किस-किस दिन शनिवार और रविवार पड़ेगा-

  • 5 जून 2022 : रविवार
  • 11 जून 2022 : दूसरा शनिवार
  • 12 जून 2022 : रविवार
  • 19 जून 2022 : रविवार
  • 25 जून 2022 : चौथा शनिवार
  • 26 जून 2022 : रविवार

चेक करें ऑफिशियल लिंक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Related Posts