नई दिल्ली, श्रीलंका सोमवार को बांग्लादेश से हारकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से लगभग बाहर हो गया। टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 3 विकेट से मात दी।
बांग्लादेश की इस जीत में शांतो और कप्तान शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारी का योगदान रहा। शांतो ने जहां 101 गेंदों का सामना करते हुए 90 रनों की पारी खेली। तो वहीं शाकिब ने 65 गेंदों में 82 रनों का योगदान दिया। दोनों की 169 रनों की साझेदारी से बांग्लादेश के लिए लक्ष्य आसान हो गया।
इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 280 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसे बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने 10 ओवर में 69 रन लुटाकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा महीश तीक्ष्णा और एंजलो मैथ्यूज ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की।
बांग्लादेश ने इस जीत के साथ लगातार छह हार के क्रम को भी तोड़ दिया। टीम अब आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका भी आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है। पाकिस्तान और आईसीसी विश्व कप 2023 की शीर्ष सात टीम पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी।
श्रीलंका की टीम इससे पहले चरिथ असलंका (105 गेंद में 108 रन, पांच छक्के, छह चौके) के करियर के दूसरे शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 279 रन पर सिमट गई। असलंका ने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजीम हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शरीफुल इस्लाम (52 रन पर दो विकेट) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए। जबकि एक विकेट मेहदी हसन मिराज (49 रन पर 1 विकेट) के नाम रहा।