बीएससी के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान, लिखा सुसाइड नोट ” पापा मेरी मौत का बदला जरूर लेना “

आगरा, सदर के बाबूपुरम में बृहस्पतिवार रात बीएससी के छात्र नितिन सोलंकी ने फंदे से लटककर जान दे दी। परिजन ने पुलिस को बताया कि नितिन की एक युवती से दोस्ती थी। युवती अपने पूर्व दोस्त से बातें करती थी।

मना करने पर नितिन से झगड़ा हुआ। उसने युवती से बात करते-करते सुसाइड नोट लिखा और जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है।

थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाबूपुरम, सदर निवासी नितिन सोलंकी (20) के पिता अजीत सोलंकी जूता फैक्टरी में सुपरवाइजर हैं। नितिन की एक बहन है। परिजन ने पुलिस को बताया कि दयालबाग की युवती से 6 महीने पहले नितिन की दोस्ती हुई थी। युवती के कहने पर ही उसने आगरा कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था।

युवती का एक युवक से ब्रेकअप हो गया था। मगर, काफी दिन से वो फिर से पहले वाले युवक से बात करने लगी। इस बात पर नितिन से विवाद हुआ। आरोप है कि युवती के भाई और युवक ने भी झगड़ा किया। इससे वो तनाव में था। बृहस्पतिवार रात को 12 बजे तक नितिन ने युवती से फोन पर बात की। उनमें विवाद भी हुआ। इसके बाद नितिन ने फंदे से लटककर जान दे दी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमरे से मोबाइल के डिब्बे पर एक सुसाइड नोट लिखा मिला। उसने युवती और उसके मित्र को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पिता के लिए लिखा कि दोनों से बदला जरूर लेना। देबू और दीपक को सबसे करीबी मित्र बताया है। उनसे जानकारी लेने का अनुरोध भी किया है। दोस्त भी कह रहे थे कि युवती की वजह से वह तनाव में था। तीनों दोस्त साथ ही रहते थे। नितिन की मौत से देबू दुखी है। रात में 11 बजे तक साथ ही थे। सुबह जिम चलने का वादा हुआ था। पुलिस ने मोबाइल और सुसाइड नोट को कब्जे में लिया है।

Related Posts