सीतापुर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की तबीयत फिर बिगड़ गई है। डॉक्टरों की एक टीम ने सोमवार की सुबह जेल के अंदर पहुंचकर आजम खान की जांच की। तबीयत अधिक खराब होने के चलते अब आजम खान को सीतापुर के जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि भारी सुरक्षा के बीच उन्हें लखनऊ ले जाया जाएगा। बता दें, आजम खान हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे, जिसके बाद उन्हें सीतापुर जेल में बंद कर दिया गया था
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान अप्रैल में कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे।शुरू में इन्हें सीतापुर जेल में ही रखा गया, लेकिन आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाया गया था। साथ में उनके कोरोना संक्रमित बेटे अब्दुल्ला आजम भी यहीं भर्ती कराए गए थे। इस बीच आजम खान का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया। बीच में उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखना पड़ा। हालांकि, डॉक्टरों की 24 घंटे निगरानी में आजम खान का स्वास्थ्य ठीक हो गया। करीब ढाई महीने तक इलाज के बाद बीते दिनों आजम खान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद एक बार फिर उन्हें सीतापुर जेल में ही ले जाया गया था।
आजम खान सीतापुर जेल में ही बंद थे। इस बीच सोमवार को उनकी तबीयत फिर खराब हो गई। डॉक्टरों की एक टीम ने जेल पहुंची और उनका चेकअप किया। तबीयत अधिक खराब होने की वजह से उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि भारी सुरक्षा के बीच आजम को लखनऊ ले जाया जाएगा।