भारतीय जनता पार्टी में मची भगदड़ के बीच आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा, सरकारी आवास और सिक्योरिटी छोड़ी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव  से पहले भारतीय जनता पार्टी को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं और विधायकों के पार्टी छोड़ने की कतार लगी हुई है. अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है और योगी सरकार के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पार्टी छोड़ दी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/congress-released-the-first-list-of-125-candidates-with-50-women-candidates/

सहारनपुर की नकुड़ विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक धर्म सिंह सैनी  ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही सरकारी आवास और सिक्योरिटी भी छोड़ दी है. हालांकि उन्होंने पार्टी से क्यों इस्तीफा दिया, इसकी जानकारी नहीं है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/swami-prasad-maurya-became-the-eyes-of-the-government-as-soon-as-he-left-bjp-warrant-for-arrest-issued/

योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद वन्‍य एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया था. अब आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने पार्टी छोड़ दी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/information-and-broadcasting-ministry-to-issue-ratings-of-news-channels-from-barc-india-with-immediate-effect/

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/1000-rupees-challan-will-be-deducted-if-the-child-is-seated-on-a-motorcycle-the-new-motor-vehicle-act-has-arrived/

Related Posts