अयोद्या, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए नेशनल हाइवे बंद कर दिया गया। शुक्रवार की रात 12 बजे रूट डायवर्जन कर दिया गया। मगहर दुर्गा मंदिर से वाहनों को बखिरा, बांसी होते हुए लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
पुलिस पूरी रात वाहनों को मगहर से डायवर्ट करती रही। दिन में एडीजी अखिल कुमार ने रूट डायवर्जन का हाल जाना। एसपी सत्यजीत गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां पर मिली कमियों को दूर करके व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए जिले की सीमा में विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन किया गया। देर रात 12 बजे से मगहर दुर्गा मंदिर, डीघा बाईपास, मेंहदावल बाईपास, कांटे और टेमा रहमत से वाहन चालक अपने वाहनों को बदले हुए मार्ग से निर्धारित गंतव्य को रवाना हुए। इसके लिए यातायात पुलिस की तरफ से हर जगह बैरिकेटिंग किया गया था।
दिन में एडीजी अखिल कुमार ने एसपी सत्यजीत गुप्ता, सीओ दीपांशी राठौर और कोतवाल ब्रजेंद्र प्रसाद पटेल के साथ बैरिकेटिंग वाले स्थानों पर पहुंचकर जायजा लिया। जनपद अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी के आगमन व वहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर किए गए रूट डायवर्जन की तैयारियों का निरीक्षण किया।
मगहर दुर्गा मंदिर, डीघा बाईपास व कांटे चौराहा पर डायवर्जन के संबंध में पुलिस तैयारियों की जानकारी ली थी। इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को एडीजी ने यातायात डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर पीआरओ जितेंद्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी मगहर उदयशंकर द्विवेदी, चौकी प्रभारी कांटे राकेश कुमार के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।