दिग्विजय सिंह के ‘एक सिक्के के दो पहलू’ वाले ट्वीट पर आवैसी की पार्टी AIMIM का करारा जवाब

नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसलमीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. हाल के समय में विवादित कमेंट को लेकर चर्चा में रहने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसलमीन और आरएसएस/बीजेपी की तुलना करते हुए इन्‍हें एक ही सिक्‍के के दो पहलू करार दिया था. यह ट्वीट ओवैसी और उनकी पार्टी को पसंद नहीं आया. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसलमीन ने लिखा-आप अयोध्या में राम मंदिर के लिए चांदी की ईंट भेजिए, लेकिन मज़हब के नाम पर सियासत करने का ठप्पा हम पर लगा दीजिए,ये भी ठीक है.आल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसलमीन के इस जवाब को इसके अध्‍यक्ष ओवैसी ने रीट्वीट किया है.

दरअसल दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आज़ादी के पहले जिन्ना मुस्लिम लीग एक तरफ़ हिंदू महासभा व संघ एक तरफ़. आज़ादी के बाद ओवेसी MIM एक तरफ़, संघभाजपा एक तरफ़. दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं.फूट डालो राज करो. गोरे चले गए, चेले छोड़ गए.’ अपने ट्वीट के आखिर में दिग्विजय ने We Are Indians First हैशटैग का इस्‍तेमाल किया है. इस ट्वीट पर AIMIM की ओर से जवाबी ट्वीट आया, इसमें कहा गया हैं, ‘भोपाल से लोकसभा का चुनाव आतंक के आरोपी से हार गए, वहाँ तो मजलिस नहीं थी] आपके नेता अमेठी की पुश्तैनी सीट हार गए, क्या उस हार का ठीकरा भी हमारे सर फोड़ेंगे? आप अयोध्या में राम मंदिर के लिए चांदी की ईंट भेजिए, लेकिन मज़हब के नाम पर सियासत करने का ठप्पा हम पर लगा दीजिए,ये भी ठीक है.’

Related Posts