चर्च कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कम से कम 31 लोगों की मौत, सात अन्य घायल

नई दिल्ली:नाइजीरिया के दक्षिणपूर्वी शहर पोर्ट हरकोर्ट में शनिवार को एक चर्च कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

गौरतलब है कि शनिवार चर्च में भोजन ग्रहण करने पहुंचे सैकड़ों लोगों की भीड़ गेट तोड़कर घटनास्थल तक पहुंच गई, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हताहतों में अधिकांश बच्चे थे।

नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के एक क्षेत्रीय प्रवक्ता ओलुफेमी अयोडेल के अनुसार, दुखद घटना एक स्थानीय पोलो क्लब में हुई, जहां पास के किंग्स असेंबली चर्च ने उपहार दान अभियान का आयोजन किया था। समाचार एजेंसी एएनआई ने सीएनएन के हवाले से लिखा है कि- उन्होंने कहा, “उपहार का सामान बांटने की प्रक्रिया के दौरान भीड़भाड़ के कारण भगदड़ मच गई। हताहतों में ज्यादातर बच्चे थे।

सीएनएन ने राज्य पुलिस की एक प्रवक्ता ग्रेस वोयेन्गिकुरो इरिंगे-कोको का हवाला देते हुए बताया कि भगदड़ के समय यह अभियान शुरू भी नहीं हुआ था। वोयेंगिकुरो इरिंगे-कोको ने कहा कि भीड़ ने जबरन कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया, इस तथ्य के बावजूद कि गेट बंद था, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई। वोयेन्गिकुरो इरिंगे-कोको ने कहा, “31 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। घटना के बाद सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

 

Related Posts