जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रिका के जोहान्सबर्ग की एक बस्ती में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां संदिग्ध गैस रिसाव से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले तक मृतकों की संख्या 24 बताई गई थी. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गिनती दोबारा कराने पर मृतकों की संख्या 16 पाई गई है.
मामला जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग उपनगर के पास स्थित एक अनौपचारिक बस्ती का है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई है. अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया है.
विदेशी न्यूज एजेंसी के मुताबिक आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने बताया, “हमने लगभग 16 लोगों की मौत की गिनती की है. आपातकालीन सेवाओं को गैस ब्लास्ट के बारे में रात 8 बजे (1800 GMT) के आसपास एक कॉल मिली, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि यह एक सिलेंडर से गैस रिसाव था, जिसमें जहरीली गैस थी.
उन्होंने बताया, “अभी भी दृश्य सामने आने के कारण हम अस्पताल में भर्ती हताहतों की संख्या का पता लगाने के लिए प्रभावित पूरे क्षेत्र की जांच करने में व्यस्त हैं. प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि गैस का इस्तेमाल अवैध खनन गतिविधियों के हिस्से के रूप में किया जा रहा था.