कहीं आपके फ़ोन में तो नही ये 36 प्रतिबंधित ऐप? यदि हां तो तुरंत करिए डिलीट वरना खो बैठेंगे अपना डेटा

नई दिल्ली, मोबाइल तो आजकल हम सब इस्तेमाल करते हैं और इसका इस्तेमाल जरूरी भी है क्योंकि अब ज्यादातर काम तो हमारा स्मार्टफोन ही करता है लेकिन क्या आपने कभी अपने फोन की सिक्योरिटी के बारे में सोचा है क्योंकि फोन की सिक्योरिटी बहुत जरूरी है इसमें हमारा पर्सनल डेटा, बैंकिंग डिटेल्स और कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी होते हैं जिनकी सुरक्षा बहुत जरुरी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/will-not-get-a-new-sim-now-the-government-has-issued-new-guidelines-know-who-else-will-get-a-new-sim/

लेकिन अगर कोई आप पर नजर रखें या आपका जरूरी डेटा चुरा ले तो क्या होगा? अब एक नई जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा खतरे में है क्योंकि अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए PhoneSpy मैलवेयर का बङा खतरा सामने आ गया है ये मैलवेयर बहुत ही खतरनाक है जो आपके डेटा को लीक कर सकता है. PhoneSpy मैलवेयर कुल 23 ऐप में देखा गया है लेकिन फिलहाल ये सभी ऐप्स Play Store से हटा दिए हैं. लेकिन रिपोर्ट का कहना है कि अब हैकर्स लोगों को फसाने के लिए अन्य मैथर्ड का उपयोग कर रहे हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/55-79-percent-voting-took-place-in-the-sixth-phase-the-fate-of-many-veterans-including-swami-prasad-maurya-yogi-adityanath-was-imprisoned-in-evm/

इस खतरनाक PhoneSpy मैलवेयर का पता सिक्योरिटी कंपनी Zimperium ने लगाया है सिक्योरिटी कंपनी का कहना है कि, ये खतरनाक मैलवेयर आपके फोन के कैमरे से रियल-टाइम फोटो भी क्लिक कर सकता है और वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकता है. साथ ही यह मैलवेयर GPS लोकेशन पता कर सकता है और फोन का ऑडियो रिकॉर्ड भी कर सकता है जिसका उपयोग जासूसी और ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा सकता है. एक ओर बात यह इतना खतरनाक मैलवेयर है कि ये जासूसी करेगा तो आपको इसकी कोई जानकारी नहीं मिलेगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/poverty-father-brutally-murdered-son-by-throwing-him-down-from-river-bridge/

ये नया मैलवेयर बाकि मैलवेयर की तुलना में काफी खतरनाक बताया जा रहा है क्योंकि PhoneSpy मैलवेयर डिवाइस पर छिप जाता है जिसका यूजर्स को पता नहीं चलता. ये मैलवेयर किसी भी ऐप को फोन में से डीलीट भी कर सकता है और फोन की लॉगिन जानकारी, फोटो, लोकेशन और मैसेज का भी इस्तेमाल कर सकता है. PhoneSpy मैलवेयर सबसे ज्यादा सक्रिय दक्षिण कोरिया में पाया गया है लेकिन ये मैलवेयर बाकि क्षेत्रों में भी है इसलिए यूजर्स को अलर्ट रहने की जरूरत है ताकि अपना जरूरी डेटा बचाया जा सके।

https://aamawaz.dreamhosters.com/fierce-collision-of-car-and-truck-5-killed-returning-from-ghaziabad-after-celebrating-birthday-party/

जेम्पेरियम के रिचर्ड मेलिक ने हाल ही में बताया है कि, एक बार डिवाइस से अनुमति मिलने के बाद फिर हैकर्स डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं और ऐप मेनू सूची से ऐप को छिपा भी सकते हैं और ये सब काम इतनी सफाई से होता है जिसके बारे में यूजर्स को कुछ भी पता नहीं चलता. ये यूजर्स को बताएं बिना ही उसके डेटा को चोरी और ट्रैक करते रहते हैं. इसलिए स्मार्टफोन यूजर्स कभी भी कोई फालतू ऐप डाउनलोड ना करें और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करें. क्योंकि ऐसा करना बहुत बङा खतरा साबित हो सकता है इसलिए हमेशा फालतू ऐप से बचें और अपने फोन की सिक्योरिटी को समय-समय पर देखते रहे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/after-all-why-is-the-color-of-the-board-of-ayodhya-dm-residence-changing-politics-or-any-other-reason/

Related Posts