सिंगापुर, अगर प्रीमियम स्मार्टवॉच की बात की जाए तो सबसे पहले नाम एप्पल वॉच का ही आता है। सिंगापुर में एक 24 वर्षीय युवक की जान एप्पल वॉच की वजह से बच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय मोहम्मद फितरी नाम का एक युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि अचानक एक कार से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद वह काफी दूर जाकर गिरा। उसके गिरते ही एप्पल वॉच ने अपने आप इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर और इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर दी जिससे युवक को समय पर मदद मिल पाई और उसकी जान बच गई।
आपको बाता दें कि जिस समय यह टक्कर हुई उस समय युवक ने एप्पल वॉच सीरीज 4 पहनी हुई थी। यह वॉच यूजर के गिरने पर एक अलर्ट देती है और यदि 60 सेकेंडे तक आप उस अलर्ट को कैंसिल नहीं करते हैं तो यह इमरजेंसी कॉल लगा देती है। कॉल खत्म होने के बाद वह इमरजेंसी के लिए सेव किए गए नंबर पर लोकेशन और मैसेज भेजती है।