नई दिल्ली, देश में एक और बंद हो गया है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया है। आरबीआई के अनुसार बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं बची है, जिससे वह अपना काम सुचारू रूप से चला सके।
https://aamawaz.dreamhosters.com/three-killed-including-senior-police-officer-24-others-injured-in-bomb-blast-near-police-van/
इसके चलते आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस रद कर दिया है। इसका मतलब है कि अब इस बैंक में जमा पैसा खाताधारक नहीं निकाल पाएंगे। आइये जानते हैं कि कहां कि यह बैंक और अब ग्राहकों के जमा पैसों का क्या होगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/electric-scooter-giving-more-than-300-mileage-in-one-charge-will-get-rid-of-the-hassle-of-frequent-charging/
आरबीआई ने बुधवार को महराष्ट्र के सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद कर दिया है। आरबीआई के अनुसार इस सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं बचीं थी। इसके चलते बैंक का लाइसेंस रद करना पड़ा है। इस सहकारी बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र के सांगली जिले के शिराला में है। आरबीआई ने कहा है कि इस बैंक को चालू रखना ग्राहकों और खासतौर से जमाकर्ताओं के हित में नहीं रह गया था। बैंक की मौजूदा स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अपने जमाकर्तओं को मांगने पर पूरी राशि लौटा सके।
https://aamawaz.dreamhosters.com/black-flags-shown-to-the-convoy-of-west-bengal-chief-minister-mamata-banerjee-chanting-jai-shri-ram/
आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस रद करते हुए एक बयान जारी किया है। इस में कहा है कि लाइसेंस रद होने के साथ सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक लिमिटेड का बैंकिंग कारोबार बुधवार को कारोबारी दिवस के समाप्त होने के साथ बंद कर दिया गया है। इस बयान में बताया गया है कि महाराष्ट्र के कोऑपेरशन कमिश्नर और कोऑपरेटिव सोसायटियों के रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने और इसके लिए एक लिक्विडेटर नियुक्त करने का आदेश भी जारी करने को कहा गया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/strange-lottery-worth-55-lakhs-started-incoming-calls-and-emails-were-considered-fraudulent-ignored/
आरबीआई ने बताया है कि सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक लिमिटेड में जमा खाताधारकों का पैसा अब बीमा क्लेम के तहत दिया जाएगा। ग्राहकों को उनका जमा पैसा डीआईसीजीसी एक्ट, 1961 के तहत मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को क्लेम करना होगा। हालांकि इस क्लेम के माध्यम से ग्राहकों का बैंक में जमा 5 लाख रुपये ही वापस किया जाएगा। अगर किसी ग्राहक का जमा पैसा 5 लाख रुपये से ज्यादा है, तो वह डूब जाएगा। बीमा का निपटान नडिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीएस) करता है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/recognition-of-12-ayurvedic-colleges-canceled-standards-were-not-met-know-the-complete-list/
आरबीआई की तरफ से दी जानकारी के अनुसार सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक लिमिटेड के करीब 99 फीसदी खाताधारकों को उनका पूरा जमा पैसा वापस मिल जाएगा। लेकिन करीब 1 फीसदी उन ग्राहकों को पूरा जमा पैसा नहीं मिल पाएगा, जिनकी जमा रशि 5 लाख रुपये से ज्यादा है। ऐसे खाताधारकों को केवल 5 लाख रुपये ही दिया जाएगा। 5 लाख रुपये से ज्यादा की जमा डूब जाएगी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/online-applications-will-be-started-from-today-for-free-education-on-25-percent-seats-of-class-one-and-pre-primary/