नई दिल्ली, देश मे पद्म सम्मान का ऐलान कर दीया गया है कुल 128 लोगों को इस सम्मान से नवाज़ा जायेगा। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने का फैसला लिया गया है. दो और लोगों को प्रभा आत्रे और राधेश्याम खेमका को भी पद्म विभूषण दिया जाएगा. वहीं 17 लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और अभिनेता विक्टर बनर्जी पद्म भूषण से सम्मानित किए जाएंगे.
देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला, भारत बायोटेक के कृष्णा इल्ला, सुचित्रा इल्ला, दिवंगत पंजाबी गायक गुरमीत सिंह बावा और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
वहीं 107 लोगों को पद्म श्री दिया जाएगा. इनमें ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत, वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम का भी नाम है।
कुल 128 लोगों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. नामों के एलान के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ”भारत के प्रथम CDS स्वर्गीय बिपिन रावत जी एक अनन्य राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण से देश की सेवा की. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें पद्म विभूषण देकर उनकी राष्ट्रसेवा को सच्चे अर्थों में सम्मानित किया है. इसके लिए देश की ओर से पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं।