पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देने से नाराज़ युवकों ने किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में युवकों द्वारा एक किशोरी से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।हालांकि, अभी कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/kovid-vaccination-will-start-for-children-in-the-age-group-of-12-to-13-and-13-to-14-from-march-16/

देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है। उन्होंने कहा कि मदनपुर थाना अंतर्गत एक गांव की किशोरी जब अपने गाय को बांधने के लिए घारी (वह स्थान जहां पर जानवरों को बांधा जाता है) में गई, तो वहां पहले से ही घात लगा कर बैठे उसी गांव के कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया। सोनकर के मुताबिक युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और चेहरे पर गोबर पोतने के बाद किशोरी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/election-ends-electricity-department-active-recovery-campaign-started-against-defaulters-of-electricity-bill-above-10-thousand-connections-are-being-cut/

अपर पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि कुछ माह पूर्व किशोरी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था। उन्होंने कहा कि इससे नाराज होकर आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर बदला लिया। अपर पुलिस अधीक्षक सोनकर ने बताया कि इस मामले में पूरे प्रकरण की जांच कराकर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/paytm-hit-shares-slipped-12-percent-to-fall-to-rs-672/

Related Posts