अमरोहा, हार्ट अटैक एक साइलेंट किलर बनता जा रहा है। पलभर में ये किसी की भी जिंदगी छिन रहा है। पिछले कुछ समय से युवाओं में जिस तरह से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं, वो चिंता बढ़ा रहे हैं।
अब तो केवल युवा ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची मोबाइल फोन में कॉर्टून देख रही थी। अचानक ही मोबाइल फोन उसके साथ से छूटा और वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्तपाल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मौत के पीछे की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही हैं। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मामला हसनपुर कोतवाली इलाके के हथियाखेड़ा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां महेश खड़गवंशी की 5 साल की बेटी कामिनी शुक्रवार (19 जनवरी) रात करीब 9 बजे बिस्तर में बैठी हुए मां के साथ मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। अचानक ही कामिनी के हाथ से मोबाइल छूट गया और वह जमीन पर गिर गई।
पहले तो मां को लगा कि उसने जानबूझकर मोबाइल को नीचे गिराया है। लेकिन थोड़ी देर बाद जब उन्होंने कामिनी को हिलाकर देखा तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। फौरन ही परिजन बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास भागे, लेकिन उसकी जान न बच सकीं।
5 साल की मासूम की अचानक हुई यूं मौत से घर में कोहराम मच गया है। कामिनी अपने माता पिता की इकलौती संतान थीं। 30 जनवरी को उसका पांचवा जन्मदिन था।
गौरतलब है कि भारत में पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से वृद्धि होती हुई देखने को मिली है। पहले तो ज्यादातर अधेड़ उम्र के लोग ही इस बीमारी का शिकार होते थे। युवाओं में भी तेजी से हार्ट अटैक के मामले बढ़ते दिखे। बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब कम उम्र में लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आए। लेकिन अब केवल 5 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आने पर हर कोई हैरान है।