लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव के संदर्भ में सूत्रों का दावा है कि वह फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. अपर्णा पर भूपेंद्र ने कहा कि कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. वे अपना काम ठीक से कर रही हैं.
उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं है. वह हमारे साथ हैं और बीजेपी में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैें. मैंने संबंधित विभाग के मंत्री से बात की है तो उन्होंने बताया है कि अपर्णा सोमवार को पदभार संभालेंगी. हमें यह अपेक्षा कभी नहीं थी कि वह अपने ही परिवार के खिलाफ बोलेंगी. हम विचारधारा की पार्टी हैं. बीजेपी के सबका साथ, सबका विकास की रणनीति पर वह आगे बढ़ रहीं हैं.
यूपी बीजेपी चीफ ने कहा कि अपर्णा को साथ लाने के पीछे जातीय एंगल न देखा जाए. हमारे मूल में सामाजिक समरसता है. हम सबकी पार्टी है. हमारे संगठन में सबके लिए संभावनाएं हैं. कार्यकर्ता के नाते जो जिम्मेदारी मिलती है वह उसे निभाता है.
यह पूछे जाने पर कि क्या अपर्णा की नाराजगी दूर करने के लिए वह खुद उनसे मुलाकात करेंगे, भूपेंद्र ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है. अपर्णा जब से पार्टी में आईं हैं तब से विचारधारा के साथ लगी हुईं हैं. उन्हें जिम्मेदारी भरा पद मिला है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही पदभार संभालेंगी.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता की पार्टी है और सबको साथ लेकर चलती है. शिवपाल और अपर्णा के बीच बातचीत के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि अपर्णा हमारे साथ हैं. लोकसभा चुनाव में आपने देखा होगा कि उनकी सक्रियता रही है. एक कार्यकर्ता के नाते उन्हें महिला आयोग के उपाध्यक्ष का जिम्मा दिया है. अपर्णा को जो दायित्व मिला है वह उसका निष्ठा से निर्वहन करेंगी.