लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में रहने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों को फ्री राशन के साथ साथ अब पांच लाख तक फ्री इलाज की सुविधा देने जा रही हैं।
खबर के अनुसार सरकार ने ये फैसला किया हैं की अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन दुकानों से अभी तक चावल गेहूं नमक और तेल आदि फ्री में मिल रहा हैं। लेकिन अब इन्हे इसी राशन दुकानों से हेल्थ कार्ड भी दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।
बता दें की इस हेल्थ कार्ड के द्वारा राशन कार्ड धारक पांच लाख तक मुफ्त में अपना इलाज करा सकेंगे। इसके लिए हर राशन की दुकान पर अंत्योदय कार्डधारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत किया जायेगा। इसी महीने से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य में विशेष अभियान चलकर अंत्योदय कार्डधारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जोड़ा जायेगा और इन्हे हेल्थ कार्ड दिया जायेगा। जिससे ये लोग सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख तक का फ्री इलाज करा सकेंगे।