18 मंत्रियों के साथ आम आदमी पार्टी के भगवंत मान लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ, 8,000 से 10,000 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

शहीद भगत सिंह नगर, आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और भगवंत मान के इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यह समारोह शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में स्थित खटकड़ कलां गांव में होगा, जोकि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh) का पैतृक गांव है।शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल होंगे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/know-how-mobile-companies-charge-you-money-for-13-months-in-a-year-you-will-be-surprised-to-know/

आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) बुधवार को अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि पंजाब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. बता दें कि हालिया नतीजों में पंजाब विधान सभा की 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/strictness-action-will-be-taken-against-those-who-copy-in-uttar-pradesh-board-examinations-under-national-security-act-rasuka/

अधिकारियों का अनुमान है कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) के शपथ ग्रहण समारोह में तीन लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे भगवंत मान ने राज्य के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/rar-over-hijab-controversy-supreme-court-reached-out-of-karnataka-high-court-some-supported-and-some-opposed/

अधिकारियों ने कहा कि समारोह के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि समारोह के लिए करीब 8,000 से 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह के चलते भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए 16 मार्च को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-state-presidents-of-five-states-of-congress-fell-the-high-command-asked-for-resignation-on-the-defeat-in-the-assembly-elections/

Related Posts