लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने 21 जून को यानी एक दिन के लिए सभी स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इन दिनों राज्य में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और 26 जून तक ये सभी स्कूल बंद रहेंगे।
पर सीएम योगी ने एक सरकारी आदेश जारी कर 21 जून को सभी स्कूलों को खुला रहने को कहा है। बता दें कि 21 जून को नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, साथ ही सीएम योगी चाहते हैं कि इस दिन प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे इन योग कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकें। सरकार की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी ये आदेश दिया गया। बयान में कहा गया कि 21 जून को योगाभ्यास के अलावा विभिन्न एकेडमिक कंपटीशन आयोजित की जाएंगी और टॉप 3 विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में मध्याह्न भोजन अधिकारी और बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी दे दें कि इसी क्रम इस साल 15 से 21 जून के बीच यूपी में योग सप्ताह मनाने का भी फैसला लिया गया है। हालांकि, योग दिवस के एक दिन पूर्व साफ सफाई के लिए करीब-करीब सभी स्कूल खोले जाएंगे। मिड-डे मील अथॉरिटी के डायरेक्टर विजय किरण आनंद द्वारा जारी आदेश की मानें तो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मिठाई, खीर, हलवा, फल और साफ पानी का वितरण सभी स्कूलों में बच्चों के लिए किया जाना चाहिए। आदेश में यह भी बताया गया है कि बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा योग दिवस को लेकर जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। इन निर्देशों के अनुसार, सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों को इस योग कार्यक्रम में शामिल होना होगा।
आदेश में यह भी बताया गया है कि 20 जून को सभी जिलों में हर प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल, टीचर और बच्चों को प्राणायाम, आसन, सांस लेने की क्रिया और योग के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए और ध्यान दिया जाए कि इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो। इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल एक नोडल अधिकारी के तौर पर काम करेंगे। इन आयोजनों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए योग पर फीचर पोस्टर, निबंध और पहेली कंपटिशन भी आयोजित की जाएंगी।