ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज यूनियन व कारपोरेशन बैंक एम्पलाइज यूनियन ने वितरित किया राशन

लखनऊ , करोना काल में जहां पर समाज के कमजोर वर्ग के को बहुत ही परेशानियों का सामना उठाना पड़ा उसमें बैंकों में काम करने वाले अस्थाई कर्मचारी अछूते नहीं रहे करोना के कारण जब-जब ब्रांच बंद रहे उस समय का उनको पैसा भी नहीं दिया गया तथा जिन घरों में कोरोना बीमारी फैल गई थी, उसकी वजह से अनुपस्थिति का भी पैसा उनका काट लिया गया जिसके कारण इन कर्मचारियों को बहुत ही अधिक आर्थिक तंगी का दुख झेलना पड़ा ऐसे समय में कारपोरेशन बैंक एंप्लाइज यूनियन द्वारा ऐसे अस्थाई कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आकर उनको लगभग डेढ़ महीने का राशन देने की शुरुआत की।धर्मेंद्र अवस्थी ने कहा कि यूनियन बैंक में काम कर रहे हैं ।

लखनऊ व कानपुर क्षेत्र के अस्थाई कर्मचारी जोकि चाहे कारपोरेशन बैंक से संबंधित हो या आंध्र बैंक से संबंधित हो ऐसे किसी भेदभाव को ना रखते हुए राशन का वितरण किया गया। ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज यूनियन से संबद्ध कारपोरेशन बैंक एम्पलाइज यूनियन हमेशा से ही ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है इसी संदर्भ में यूनियन के उत्तर प्रदेश के असिस्टेंट सेक्रेटरी धर्मेंद्र कुमार अवस्थी एरिया सेक्रेटरी चंद्रशेखर तिवारी और कामरेड अरविंद अग्निहोत्री ने आगे बढ़ चढ़कर राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया और अपने सबसे छोटे वर्ग के कर्मचारी जो बैंकों अस्थाई रूप में काम करते हैं उनकी मदद के लिए अपनी तरफ से भरपूर योगदान दिया ।

 

इस मदद योजना में चिन्हित किए गए अस्थाई कर्मचारियों को एक माह का राशन प्रदान किया गया। ऐसे ही यह कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में चलता रहेगा और सभी कर्मचारी इसमें आगे बढ़-चढ़कर सहयोग भी करेंगे और जो मदद हम इन अस्थाई कर्मचारियों को कर सकते हैं उसका भरपूर प्रयास करेंगे लॉकडाउन के चलते कॉरपोरेशन बैंक एम्प्लॉयज यूनियन ने एआईबीइए के बैनर तले राशन सामग्री का वितरण किया। प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एआईबीइए से संबद्ध कॉरपोरेशन बैंक कर्मचारी संघ ने जरूरतमंद अस्थाई बैंक कर्मचारी परिवारो को सूखा खाद्यान्न उपलब्ध कराया है |

सीबीईयू के असिटेंट सेक्रेटरी धर्मेन्द्र अवस्थी ने बताया कि गरीब जरूरतमंदों को 51 से अधिक परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया। इसमें उन्हें 10किलो आटा, 4 किलो चावल, 2किलो दाल, 2किलो तेल, 1किलो गुड, 500 ग्राम पोहा, हल्दी, जीरा, धनिया,गरम मसाला, नमक का वितरण किया गया। राशन सामग्री मिलने पर परिवारों द्वारा संकट के समय प्रसन्नता व्यक्त की, और एआईबीइए तथा सीबीईयू का धन्यवाद करते हुए कहा की संकट के समय में जब कोई सहारा न था तब बैंक की यूनियन हमारी मदद के लिए आगे आई। खाद्यान्न सामग्री वितरण मौके पर असिस्टेंट सेक्रेटरी धर्मेन्द्र अवस्थी, कॉमरेड अरविंद अग्निहोत्री , रीजनल सेक्रेट्री चंद्र शेखर तिवारी कॉमरेड निशांत श्रीवास्तव तथा लेडी कॉमरेड शिखा अवस्थी उपस्थित रहे।

Related Posts