करहल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के अलग-अलग दौर के लिए प्रचार जारी है. ऐसे में कई ऐसी हॉट सीट भी हैं, जिन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसी ही एक सीट उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट भी है. जहां सीधा मुकाबला पूर्व सीएम अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के बीच है. मुकाबला कड़ा होने के चलते अब अखिलेश यादव ने इस सीट पर पूरा जोर लगा दिया है. उन्होंने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ करहल में रैली को संबोधित किया. जिसमें बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया.
https://aamawaz.dreamhosters.com/grandson-first-brutally-murdered-grandmother-then-cut-off-both-legs-and-took-out-anklets-weighing-500-grams-related-strings/
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, वोटर्स का जिस तरह से रुख नजर आ रहा है, उससे लगता है कि बीजेपी के बूथों पर इस बार भूत नाचते नजर आएंगे. इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर दलितों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, “भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा पिछड़ों दलितों को धोखा दिया है. इनकी सरकार ने जातियों में झगड़ा लगाने का काम किया. यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है. यह चुनाव किसानों का चुनाव है. यह चुनाव अन्न संकल्प लेकर किसानों के मान सम्मान को पूरा करने का चुनाव है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/israel-fires-missiles-at-syrian-military-bases-damages-damascus-region/
अखिलेश ने आगे कहा कि, जो कानून का पालन नहीं करना चाहते, जो नियमों को नहीं मानना चाहते, हम उनसे कहेंगे कि समाजवादी पार्टी को वोट मत देना. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार ने न तो रोजगार देने का काम किया है और ना ही किसानों की आय दोगुनी हुई है.
https://aamawaz.dreamhosters.com/horrific-accident-two-school-buses-collided-due-to-fog-two-killed-10-injured/
अखिलेश यादव जिस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, उसमें प्रचार में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है. इसीलिए समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी प्रचार में उतर आए. उन्होंने करहल में जनता को संबोधित भी किया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/saudi-arabias-strict-laws-sending-red-heart-emoji-on-whatsapp-can-be-imprisoned-for-two-years-or-fined-20-lakhs/
इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो किसानों की फसल बेचने के लिए ऐसा इंतजाम किया जाएगा, जिससे किसानों को लाभ हो, व्यापारियों को भी लाभ हो. किसान, नौजवान, व्यापारी तीनों मिलकर ही देश को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं. देश में जनता के अंदर चिंता है कि कहां जाएं, क्या करें? मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो भी वादे किए हैं उनको समाजवादी पार्टी पूरा करेगी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/traumatic-accident-in-kushinagar-13-girls-and-women-died-after-falling-in-a-well-during-the-wedding-ceremony-created-a-ruckus/
अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के चुनावी प्रचार में आने पर कहा कि, आदरणीय नेताजी के आने से कार्यक्रम की रौनक बढ़ गई है. ये नेताजी का क्षेत्र रहा है. यहां नेता जी ने कुश्ती लड़ी, लड़ाई, यहां नेताजी ने राजनीति सीखी और चरखा दांव लगाकर देश में समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/friend-murdered-for-molesting-sister-put-to-death-by-injection-of-poisonous-substance/