लखनऊ, देश में 2024 के होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. इससे पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं जिन्हें लोकसभा का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है.
इनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है जहां अगले महीने यानी नवंबर में चुनाव होने जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी भी एमपी (Madhya Pradesh) में ताल ठोक रही है और पार्टी कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर चुकी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर आज यानी मंगलवार (31 अक्टूबर) को लखनऊ में सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अहम बैठक करने वाले हैं.
मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ एक अप्रिय अनुभव के बाद पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आगे की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए दोपहर 12 बजे पार्टी की बैठक बुलाई है. दरअसल, हाल ही में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी पार्टियों ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी थी.
इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इस दौरान मतभेद नजर आए. दोनों ही पार्टियों ने कई सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बातचीत करने के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें सीट नहीं दी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा के लिए है. अगर एमपी में गठबंधन नहीं होगा तो पार्टी यूपी में भी गठबंधन नहीं करेगी.
अखिलेश यादव के बयान पर कांग्रेस की ओर से भी पलटवार किया गया. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने तो यहां तक कह दिया कि एमपी में समाजवादी पार्टी की कोई हैसियत नहीं है कि उन्हें सीट दी जाए. इसके बाद दोनों तरफ से जोरदार बयानबाजी हुई थी. हालांकि बाद में कांग्रेस के सीनियर लीडर की अखिलेश यादव से बात होने के बाद मामला शांत हुआ.