अजय देवगन की ‘मैदान’ मचाएगी धमाल, ट्रेलर हुआ रिलीज, मूवी में दिखेगा भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा

मुम्बई बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन बैक टू बैक अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ उनकी फिल्म शैतान को लेकर दर्शकों का क्रेज खत्म नहीं हो रहा है।

वहीं, अब उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन का फुटबॉल को लेकर जुनून देखते ही बन रहा है। ‘मैदान’ के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

 

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर ने अब एक्साइटमेंट के लेवल को और भी हाई कर दिया है। ‘मैदान’ के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं। अमित शर्मा आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ और अर्जुन कपूर की ‘तेवर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अब अमित ने अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ पर दांव खेला है। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी दो दिन पहले दी थी कि 7 मार्च यानी आज मैदान का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

 

अजय देवगन की ‘मैदान’ सैयद अब्दुल रहीम की बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस ट्रेलर में साल 1952 से लेकर 1962 तक के उस दौर को दिखा गया है। फिल्म में दर्शकों को भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा के उस वक्त को दिखाया जाएगा। फिल्म में अजय देवगन ने कोच सैयद अब्दुल रहीम का रोल निभाया है। मूवी में दिखाया गया कि कैसे फुटबॉल के लिए उस दौरान में कोच सैयद अब्दुल रहीम के कड़े संघर्ष किए तब जाकर इसने एशियाई गेम्स में भारतीय टीम ने कई गोल्ड मेडल जीते। इस फिल्म में जवान फेम एक्ट्रेस प्रियामणि भी लीड रोल में दिखाई देंगी। प्रि

Related Posts