खंडवा, उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद अब मध्य प्रदेश में भेड़ियों ने आतंक मचा दिया है। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इन दिनों भेड़िए का खौफ छा गया है। खंडवा जिले की खालवा तहसील के एक गांव में गुरूवार को रात के समय भेड़िए ने सोते हुए लोगों को अपना शिकार बनाया। जिसमें एक के बाद एक करके पांच लोग घायल हुए हैं। इन लोगों को खंडवा के मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है।
भेड़िए के हमले से सहमें हुए ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार की रात करीब ढाई बजे भेड़िया एक घर में घुसा और अचानक से अटैक कर दिया। जिसके बाद भेड़िए ने एक के बाद एक करते हुए सुबह तक पांच लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। सुबह जब वन विभाग की टीम को इस बारे में सूचना दी गई तो टीम गांव में पहुंची। इसके साथ ही वन विभाग की एक टीम घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी पहुंची।
वन विभाग के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि सभी घायलों का खंडवा के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उन्हें इस बात की जानकारी दी गई थी कि किसी वन्य प्राणी ने हमला करके गांव में पांच लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया है। जिसमें 35 वर्षीय आशाराम, 55 वर्षीय बद्री, 76 वर्षीय कलाबाई, 30 वर्षीय शांतिबाई व 80 वर्षीय मांगीलाल घायल शामिल हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमारी एक टीम घायलों की निगरानी में लगी हुयी है। इसके साथ ही हमले में घायल हुए लोगों को रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं, साथ ही कुछ जरूरी दवाएं भी दी जा रही हैं। डीएफओ राकेश डामोर का कहना है कि भेड़िए की लगातार तलाश जारी है हालांकि अभी उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी है।