Paytm पर RBI द्वारा नए अकाउंट पर प्रतिबंध के बाद केंद्र पर भड़के राहुल गांधी कहा “जनता की मेहनत की कमाई लूटकर…’

नई दिल्ली, रिजर्व बैंक ने पेटीएम के पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी 2024 से नए कस्टमर को जोड़ने पर रोक लगा दी है. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई लूट कर बनी कंपनियों को राजनीतिक संरक्षण ने बचा रखा है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “संस्थाओं की स्वतंत्रता को खत्म कर सरकार कैसे देश को बर्बादी की राह पर ले आई है. Paytm फ्रॉड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ अखबारों में फुल पेज विज्ञापन देने वाली पेटीएम के फ्रॉड पर SEBI और RBI जैसे नियामक संस्थान मूक दर्शक बने रहे.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई लूट कर बड़ी बनी बहुत सी कंपनियों को ऐसे ही राजनीतिक संरक्षण ने बचा रखा है. नियामक संस्थानों का पतन, जनता के साथ लूट की गारंटी है.


इससे पहले गुरुवार (1 फरवरी) को रिजर्व बैंक ने कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक कई तरह के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. ऐसे में बैंक के ऑडिट के बाद केंद्रीय बैंक ने पेमेंट बैंक के साथ नए कस्टमर को रोकने का फैसला लिया है. आरबीआई के इस आदेश के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी 2024 से ग्राहकों के अकाउंट, वॉलेट FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप को भी स्वीकार नहीं कर पाएगा.

केंद्रीय बैंक के इस आदेश के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी से नया कस्टमर नहीं जोड़ पाएगा, लेकिन मौजूदा ग्राहक अपने खाते से पहले की तरह ही पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही कस्टमर सेविंग्स, करेंट, प्रीपेड, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से बिना किसी समस्या के विड्रॉल कर सकते हैं.


भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के बाद कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट देखी गई. कंपनी का अनुमान है कि रिजर्व बैंक के इस कार्रवाई से उसकी वार्षिक कमाई (EBITDA) पर 300 से 500 करोड़ रुपये तक का प्रभाव पड़ने की संभावना है.

Related Posts