आखिर क्यों नहीं है लोगों को सरकार पर विश्वास, क्यों तेजी से भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं लोग…जानिए जून तक कितने लोगों ने छोड़ा देश

नई दिल्ली, केंद्र सरकार दावा करती चली आ रही है कि जल्द देश दुनिया में विश्व गुरु बन जाएगा. लेकिन इन सब के बीच भारत सरकार ने देश की नागरिकता छोड़ रहे लोगों की जो संख्या बताई है उसने सबको चौंका दिया है. तो क्या केंद्र सरकार का दावा सिर्फ एक छलावा है या फिर वो आंकड़ों से लोगों को लगातार भ्रमित करती आ रही है।इस सवाल का जवाब तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

पर हकीकत ये है कि हर साल बड़ी तादाद में लोग भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि ये देश के उच्च वर्ग के लोग हैं. यानी अमीर लोग.

दरअसल, ये वो लोग हैं जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाते हैं. ऐसे में अगर हर साल ऐसे लोग भारत की नागरिकता छोड़ते जाएंगे तो आने वाले समय में देश के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना कैसे पूरा होगा ये सोचने वाली बात है.

भारत सरकार ने इस पर एक रिपोर्ट दी है. जिसके अनुसार, जून 2023 तक दस बीस हजार नहीं बल्कि 87,026 लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है. दरअसल, भारतीय विदेश मंत्रालय ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए इन आंकड़ों को बताया है. भारत की नागरिकता छोड़ कर ये लोग दुनियाभर के 135 देशों में अपना नया ठिकाना बना रहे हैं. भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 से अब तक लगभग 17 लाख भारतीयों नें अपनी नागरिकता छोड़ दी है. खासतौर से ऐसे लोग जिन्हें इस देश में अमीर तबका माना जाता है.

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि भारत की नागरिकता छोड़कर ये दुनिया भर के कुल 135 देशों में अपना ठिकाना बना रहे हैं. दरअसल, भारत दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता है, इसलिए जो लोग भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं, उन्हें दूसरे देश की नागरिकता लेनी ही पड़ती है. जिन देशों में ये लोग जा रहे हैं उनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और यहां तक कि पाकिस्तान जैसे देश भी शामिल हैं.

विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में सबसे ज्यादा 2,25,620 भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है. अब सवाल उठता है कि आखिर इतने लोग भारत की नागरिकता छोड़ क्यों रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोग ऐसा बेहतर अवसर, अच्छे हेल्थकेयर और जिंदगी जीने की बेहतर गुणवत्ता के लिए भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं. इसके अलावा भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिनकी वजह से लोग अब भारत की नागरिकता छोड़ कर दूसरे देशों की नागरिकता ले रहे हैं. उनमें एक समस्या सांप्रदायिकता भी हो सकता है।

Related Posts