DM पर जूता मारने वाले BDO पर हुआ एक्शन, किया गया कार्यमुक्त, तालाब खुदाई को लेकर हुई थी बहस

आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा में जिलाधिकारी से अभद्रता और हाथापाई के मामले में प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चौहान को कार्यमुक्त कर दिया गया है. उनकी जगह संयुक्त खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर देवेंद्र सिंह को पदभार दिया गया है.जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

रिपोर्ट के अनुसार, जिलाधिकारी ने शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र बरौली अहीर में लोगों की समस्या और विकास कार्यों की धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान से स्पष्टीकरण मांगा था, इसी दौरान बीडीओ अनिरुद्ध अचानक आक्रामक हो गए और जिलाधिकारी से अभद्रता करने लगे. विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद बीडीओ को कार्यमुक्त कर दिया गया है.

डीएम ने बीडीओ से सवाल किया कि नगला कली उजरई रोड पर पानी भरने की समस्या क्यों नहीं खत्म हो पा रही है. वहां तालाब बनाने के लिए किस तरह की खुदाई की जा रही है, क्षेत्र के लोग परेशान हैं. इसपर उत्तेजित होते हुए बीडीओ ने कहा कि सारे काम मैं ही करूंगा क्या? और फिर अन्य सवालों का जवाब देने की जगह डीएम से अभद्रता करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार, मीटिंग में डीएम ने पहले पेपर वेट (Paper Weight) फेंका था तब बीडीओ ने भी उन पर जूता चला दिया.

 

वहीं, डीएम के साथ बीडीओ की अभद्रता करने के मामले में खंदौली के एडीओ पंचायत ने बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने भी शासन को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Related Posts